1.

जल का कौन-सा गुण इसे विलायक के रूप में उपयोगी बनता है? यह किस प्रकार के योगिक: (a) घोल सकता है और (b) जल-अपघटन कर सकता है?

Answer» (a) जल का अणु ध्रुवीय होता है और इसमें हाइड्रोजन बंध बनाने की क्षमता होती है। इसलिये जल में ध्रुवीय और अध्रुवीय दोनों प्रकार के पदार्थ घुल सकते है।
(b) जल में घुलने पर लवण अपने आयनों में वियोजित हो जाते है। लवण के धनायन या ऋणायन या दोनों जल से अभिक्रिया कर सकते है। इस प्रकार लवणों का जल-अपघटन हो जाता है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions