InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
जल की अनुपस्थिति में अम्ल का व्यवहार अम्लीय क्यों नहीं होता ? |
|
Answer» जल की उपस्थिति में अम्ल हाइड्रोजन आयन उत्पन्न करते है । अतः जल की अनुपस्थिति में अम्ल ( HCl ) के अणुओं से `H^(+)` आयन पृथक नहीं हो सकते है । `HCl+H_(2)O to H_(3)O^(+) +Cl^(-)` हाइड्रोजन आयन स्वतंत्र रूप से नहीं रह सकते , लेकिन ये जल के अणुओं के साथ मिलकर रह सकते है , यही कारण है कि जल की अनुपस्थिति में अम्ल का व्यवहार अम्लीय नहीं होता । |
|