1.

जल की अस्थायी कठोरता दूर करने के लिए इसमें चूना मिलाया जाता है। किन्तु यदि चूने की अधिक मात्रा मिला दी जाये तो इसमें पुनः अस्थायी कठोरता आ जाती है, क्यों?

Answer» चूना,अस्थायी कठोरता के लिए उत्तरदायी कैल्सियम बाइकार्बोनेट को अविलेय कार्बोनेट में परिवर्तित कर देता है जिसमे कठोरता दूर हो जाती है।
`Ca(HCO_(3))_(2)+Ca(OH)_(2)rarr2CaCO_(3)darr+2H_(2)O`
किन्तु यदि चूने का आधिक्य होता है तो यह वायुमण्डलीय को अवशोषित कर लेता है जिससे पुनः कैल्सियम बाइकार्बोनेट बन जाता है।
`Ca(OH)_(2)+2CO_(2)rarrCa(HCO_(3))_(2)`


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions