1.

जनन ग्रंथि को हटाना गर्भनिरोधक का विकल्प नहीं माना जा सकता है, क्यों ?

Answer» जनन ग्रंथियाँ सन्तान उत्पन्न करने वाले अंग है। वृक्क में शुक्राणुओं तथा अण्डाशय में अण्डों में निर्माण होता है। गर्भनिरोध के लिए स्वस्थ अंगों को शरीर से हटाना उचित नहीं है। इससे, शारीरिक व स्वावस्थ्य सबनधी समस्याएँ उत्पन्न हो सकती है। जबकि गर्भनिरोधक विधियाँ सुलभ होता है एवं उनका कोई बुरा प्रभाव भी शरीर पर नहीं पड़ता है। इनका आसानी से प्रयोग भी किया जा सकता है।
जनन ग्रंथि को हटाना एक जटिल प्रक्रिया है, कानून हम इसकी आज्ञा भी नहीं देता है ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions