1.

Justify the title ‘Third Thoughts’. ‘Third Thoughts’ शीर्षक की उपयुक्तता सिद्ध कीजिए।

Answer»

The title of the essay ‘Third Thoughts’ is a humorous coinage based on the idiom ‘second thoughts’. ‘Second thoughts’ means opinions or resolutions reached after reconsideration. In this essay, the author goes on reconsidering and changing his opinion directed by his selfish motive. It shows that there is no end to consideration and reconsideration when one’s mind is taken over by selfish thoughts and worldly wisdom. Successive reconsiderations replace lofty and generous ideas with selfish ones. In this lesson, the narrator considers and re-considers his thought of sharing the profit with the dealer. The title suggests that we tend to cheat our own self in the name of second or third thoughts. So it is an extremely apt title to the essay. ‘Third Thoughts’ 

निबन्ध के शीर्षक को ‘Second thoughts’ मुहावरे के आधार पर हास्य- व्यंग्य पूर्ण तरीके से बनाया गया है। ‘Second thoughts’ का अर्थ होता है – सोच-विचार के बाद प्राप्त संकल्प या विचार। इसे निबन्ध में लेखक अपने स्वार्थपूर्ण इरादे से निर्देशित होकर अपने विचार पर लगातार पुनर्विचार करता है और उसे बदलता रहता है। इससे प्रकट होता है कि जब किसी के मस्तिष्क पर स्वार्थ और सांसारिक बुद्धि हावी हो जाते हैं तो फिर पुनर्विचार की कोई सीमा नहीं रहती है। लगातार किये जाने वाले विचार उदात्त और उदार विचारों को स्वार्थपरक विचारों में परिवर्तित कर देते हैं। इसे पाठ में वर्णनकर्ता उस विक्रेता को लाभ में सहभागी बनाने के अपने विचार पर पुनः और पुनः विचार करता है। शीर्षक दर्शाता है कि पुनर्विचार के नाम पर हम स्वयं के साथ ही धोखा करना चाहते हैं। अतः इस निबन्ध के लिए यह अत्यन्त उपयुक्त शीर्षक है।।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions