InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | 
                                    ज्वालामुखी किसे कहते हैं ? इसकी किस्मों के नाम लिखो। | 
                            
| 
                                   
Answer»  धरती के भीतर बहुत अधिक गर्मी के कारण चट्टानें पिघली हुई अवस्था में हैं। ये धरती के किसी कमज़ोर भाग से लावे के रूप में बाहर आ जाती हैं। इस क्रिया को ज्वालामुखी कहा जाता है। ज्वालामुखी की किस्में- ज्वालामुखी मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं-(1) क्रियाशील ज्वालामुखी (2) सुप्त ज्वालामुखी तथा (3) बुझे हुए ज्वालामुखी।  | 
                            |