1.

(Jy1.(2)2.शब्दार्थ लिखो- (कोई 6)संलग्न, सूर्योदय, पुनीत, निरीक्षण करना, समालोचना, व्यर्थ, धारा-प्रवाह, घपलाबहुविकल्पीय प्रश्न-क) बंदरों के बाग के चारों ओर किसका साम्राज्य था?1. प्रेम2. शोक3. आतंक4. विरहख) जिमी अपे मित्र को क्या भेंट करना चाहता था?1. फूल2. डॉलर3. आतंक4. औजारग) कवि के अनुसार सब अपनी उमर में क्या देखते हैं।1. पहाड़िया2. कठिनाइयाँ3. स्वपन4. घाटियाँ -घ) सुनीता के हिसाब से बारहवाँ दूधवाला दूध में क्या मिलाता था?1. अमोनिया2. चूना -3. यूरिया -4. स्प्रटा​

Answer»

शब्दार्थ

१) संलग्न= किसी के साथ मिला हुआ|, किसी काम या बात में लगा हुआ|,जुडा हुआ,

२) सूर्योदय= सूर्य का उदित होना या निकलना|

३) पुनीत= मतलब, राशि

४) निरिक्षण करना = निरीक्षित निरीक्ष्य देखना| यह देखना की सब काम ठीक तरह से हुए है या नही

५ ) समालोचन = अच्छी तरह देखना| , किसी कृति गुण दोषो का किया जानेवाला विवेचन

६) व्यर्थ= जिसका कोई अर्थ नही

७) धारा प्रवाह = धारा का बहाव, धारा के रूप में निरंतर बहने वाला , जो बिना रुके धारा के रुप मे चलता है

८) घपला =ऐसी मिलावट या व्यवस्था, जिसमें कोई क्रम न हो

Explanation:

I THINK this is helpful

please MARK as BRAIN LIST



Discussion

No Comment Found