InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
काँच, क्वार्ट्ज जैसे ठोस से किस प्रकार भिन्न होता है ? किन परस्थितियो में क्वार्ट्ज को काँच में परिवर्तित किया जा सकता है ? |
| Answer» काँच अक्रिस्टलीय होता है, इसमें अवयवी कणो (चतुष्फलकीय, `SiO_(4)`) की लघु परास व्यवस्था होती है । जबकि क्वार्ट्ज एक क्रिस्टलीय ठोस है जिसमे अवयवी कणो की दीर्घ परास व्यवस्था होती है । क्वार्ट्ज को पिघलाकर शीघ्रता से ठण्डा करने पर यह काँच में परिवर्तित हो जाता है । | |