InterviewSolution
| 1. | 
                                    कार धरती पहले जैसी हरि हो जाए पर निबंध | 
                            
| 
                                   
Answer» ONG>ANSWER: हॉलीवुड फ़िल्म 'मैड मैक्स: फरी रोड' में अभिनेत्री चार्लीज़ थेरॉन का किरदार फ्यूरिओसा 'एक हरियाली भरी जगह' (द ग्रीन प्लेस) पर जाने की सोचती है. ये एक नख़लिस्तान है, जो उस फ़िल्म में तबाह हो चुकी धरती का एक छोटा सा टुकड़ा मात्र है. लेकिन, जब फ्यूरिओसा उस पवित्र इलाक़े में पहुंचती है, तो देखती है कि वहां पेड़ों के ठूंठ खड़े हैं और रेत के टीले बचे हैं. वो बहुत तकलीफ़ से गुज़रते हुए चीखती है. ऐसा लगता है कि बिना दरख़्तों के, सारी उम्मीदें टूट गई हैं. अमरीका के फ्लोरिडा स्थित ग़ैर सरकारी संगठन ट्री फाउंडेशन की निदेशक मेग लोमैन कहती हैं, "जंगल हमारी दुनिया की लाइफ़लाइऩ हैं. उनके बग़ैर हम पृथ्वी पर ज़िंदगी का पहिया घूमने का तसव्वुर भी नहीं कर सकते हैं." इस ग्रह को पेड़ जो सेवाएं देते हैं, उनकी फ़ेहरिस्त बहुत लंबी है. वो इंसानों और दूसरे जानवरों के छोड़े हुए कार्बन को सोखते हैं. ज़मीन पर मिट्टी की परत को बनाए रखने का काम करते हैं. पानी के चक्र के नियमितीकरण में भी इनका अहम योगदान है. इसके साथ पेड़ प्राकृतिक और इंसान के खान-पान के सिस्टम को चलाते हैं और न जाने कितनी प्रजातियों को भोजन प्रदान करते हैं. इसके अलावा ये दुनिया के अनगिनत जीवों को आसरा देते हैं. बिल्डिंग मैटीरियल यानी लकड़ी की शक़्ल में ये इंसानों को भी घर बनाने में मदद करते हैं.  | 
                            |