InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
कारण बताएँ - (a) गैस पूरी तरह उस बर्तन को भर देती है, जिसमें इसे रखते हैं। (b) गैस बर्तन की दीवारों पर दबाव डालती है। (c) लकड़ी की मेज ठोस कहलाती है। (d) हवा में हम आसानी से अपना हाथ चला सकते हैं, लेकिन एक ठोस लकड़ी के टुकड़े में हाथ चलाने के लिए हमें कराटे में दक्ष होना पड़ेगा। |
|
Answer» (a) गैस के कण एक-दूसरे से दूर-दूर होती हैं तथा वे तेजी से इधर-उधर घूमते रहते हैं इस प्रकार उनमें बहने का गुण होता है जिसके कारण वह पूरे बर्तन में फैल जाती है। (b) गैस के अणु बहुत तेज गति से इधर-उधर घूमते रहते हैं जिससे बर्तन की दीवारों पर टकराकर दबाव डालते हैं। (c) लकड़ी के कण अत्यधिक बल से जुड़े होते हैं, मेज लकड़ी से बनी होती है, अत: उसे ठोस कहते हैं। (d) हवा में हाथ आसानी से चला सकते हैं क्योंकि हवा के अणु इधर-उधर होते रहते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कणों के बीच बहुत कम बल लगा होता है। जबकि लकड़ी के कणों के बीच बहुत कम स्थान होता है, तथा उनके बीच अत्यधिक बल लगा होता है। उसमें हाथ चलाने के लिए हमें कराटे में दक्ष होना पड़ेगा। |
|