InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
कारण बताइएः (i) कैक्टस का पौधा मरुस्थल में भी जीवित रहता है । (ii) मरुस्थल में पाए जाने वाले पौधों की पत्तियाँ चमड़ीदार, गूदेदार, छोटी अथवा काँटों में परिवर्तित हो जाती है । |
| Answer» कैक्टस पौधे में तना मांसल, चपटा होता है तथा इसकी पत्तियाँ काँटों या शल्कों में बदल जाती है । तने में जल तथा खाघ पदार्थ संचित रहते हैं । इससे वाष्पोतसर्जन काम हो जाता है । इन अनुकूलनों के कारन ही कैक्टस मरुस्थल में भी जीवित रहता है । | |