1.

कैसे सिद्ध करोगे की निम्नलिखित ऑक्सीकरण-अपचयन अभिक्रियाएं है? (a) `CuO_(s)+H_(2)(g) to Cu(s) +H_(2)O(g)` (b) `Fe_(2)O_(3)+3CO to 2Fe+3CO_(2)` (c) `4BCl_(3)+3LiAlH_(4) to 2B_(2)H_(6)+3LiCl+3AlCl_(3)` (d) ` 2K+F_(2)to 2KF` (e) `4NH_(3)+5O_(2) to 4NO+6H_(2)O`

Answer» (a) चूँकि `CuO` का `Cu` में अपचयन हो रहा है जबकि `H_(2)` का `H_(2)O` में ऑक्सीकरण हो रहा है।
(b) `Fe_(2)O_(3)` का `Fe` में अपचयन तथा `CO` का `CO_(2)` में ऑक्सीकरण हो रहा है।
(c) ऑक्सीकरण-अपचयन अभिक्रिया नहीं है।
(d) K का `K^(+)` ऑक्सीजन तथा `F_(2)` का `F^(-)` में अपचयन हो रहा है।
(e) `O_(2)` का `O^(2-)` में अपचयन तथा `H(-1)` का `H(+1)` में ऑक्सीकरण हो रहा है। साथ ही N भी `+3` से `+2` में अपचयित हो रही है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions