1.

कद्दूजी ने अपने घर किस-किस को बुलाया ?​

Answer»

ong>ANSWER:

(क) कदू जी की बारात में किसने क्या किया?

उत्तर:

कदू जी की बारात में शलजम और प्याज ने खूब बाजे बजाए; मेथी, पालक, भिंडी, तोरई, टिंडा, मूली, गाजर, आलू, मटर, टमाटर आदि बाराती बने थे तो कटहल और करेले ने चाट-पकौड़े खाए।।

(ख) क्या तुमने कभी कोई बारात जाते हुए देखी है?

उत्तर:

हाँ, हमने बारात जाते हुए देखी है।।

(ग) जब बारात जाती है, तब क्या-क्या होता है?

उत्तर:

जब बारात जाती है, तब बाजा बजता है, नाच होता है और घुड़चढ़ी होती है।

(घ) बारात में कौन-कौन से बाजे बजते हैं?

उत्तर:

बारात में बैंड बाजा, ढोल, बाँसुरी, नगाड़ा, नफीरी, तुरही, शहनाई .आदि बाजे बजते हैं।

UP Board SOLUTIONS for Class 2 Hindi Kalrav Chapter 15 कद्दू जी की बारात

(ङ) क्या तुमने पिछली रात कोई सपना देखा? क्या देखा?

उत्तर:

विद्यार्थी स्वयं करें।

प्रश्न २.

नीचे दिए गए शब्दों को सही जगह पर भरो

बारात, बताशे, कद्दू, प्याज, शलजम, बैंगन

उत्तर:

एक था कद्। उसकी बारात चली। उसकी बारात में बताशे की बरसात हुई। बैंगन की गाड़ी के ऊपर कद्दू राजा बैठे। शलजम और प्याज ने मिलकर बाजा बजाया।



Discussion

No Comment Found