1.

केशव और श्यामा चिड़िया के अंडो को लेकर बहुत उत्सुक थे | क्या तुम्हें भी किसीनई चीज़ , जगह या किसी बात पर कौतुहलमहसूस हुआ है। ऐसे किसी अनुभव कावर्णन कीजिए।​

Answer» HOPE it HELPS you EXPLANATION:केशव और श्यामा चिड़िया के अंडों को लेकर बहुत उत्सुक थे। क्या तुम्हें भी किसी नई चीज़, जगह या बात पर कौतूहल महसूस हुआ है? ऐसे किसी अनुभव का वर्णन करो और बताओ कि ऐसे में तुम्हारे मन में क्या-क्या सवाल उठे? उत्तर:- जब मैं पाँच साल का था हम पहली बार हवाईजहाज से दिल्ली नानी से मिलने जानेवाले थे तभी मुझे कौतूहल महसूस हुआ था।Mark me as BRAINLIEST


Discussion

No Comment Found