1.

खतरनाक स्थिति के बारे में किसने व क्यों जानकारी दी​

Answer»

\huge\tt\red{Answer}

द लांसेट जर्नल के एक अध्ययन के मुताबिक जो लोग उम्रदराज हैं या जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज़ जैसी बीमारियां हैं उनकी कोरोना वायरस से जान जाने का ज़्यादा ख़तरा है.

ये अध्ययन चीन में वुहान के दो अस्पतालों के 191 मरीज़ों पर किया गया था. इसमें शोधकर्ताओं ने उन लोगों पर अध्ययन किया जो या तो मर चुके थे या अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके थे.

135 मरीज़ जिनयिनतान हॉस्पिटल और 56 वुहान पल्मनरी हॉस्पिटल से थे. इनमें से 137 डिस्चार्ज हो गए और 54 की मौत हो गई थी. कुल सैंपल में से 58 मरीजों को हाइपरटेंशन, 36 को डायबिटीज और 15 को दिल संबंधी बीमारियां थीं.

191 मरीज़ों की उम्र 18 से 87 साल तक थी. ज़्यादातर मरीज़ पुरुष थे.



Discussion

No Comment Found