InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
'खुशामदी टट्टू होना' इस मुहावरे से वाक्य बनाओ। |
|
Answer» मुहावरे का हिंदी में अर्थ – खुशामद करने वाला वाक्य प्रयोग – संजय ऑफिस में कुछ नहीं करता बस बॉस का खुशामदी टट्टू है, सारा दिन बॉस की खुशामद करके अपना काम निकाल लेता है। वाक्य प्रयोग – भाई, सरकारी नौकरी में काम करना मायने नहीं रखता, बस खुशामदी टट्टू होना काफी है। वाक्य प्रयोग – अपने बस का खुशामदी टट्टू बनना नहीं था सो हमने तो सेठ जी की नौकरी को टाटा कर दिया। |
|