InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
कीट-पीडंकों (पेस्ट/इन्सेक्ट) के प्रबंध के लिए जैव-नियंत्रण विधि के पीछे क्या परिस्थितिक सिद्धांत है? |
| Answer» कीट-पीडंकों के प्रबंधन के लिए जैव नियंत्रण विधि शिकार एवं परभक्षी (शिकारी) अथवा परपोषी-परजीवी सम्बन्ध पर आधारित है । कुछ परभक्षी कीट व उनके लारवा का शिकार करके उनकी संख्या पर नियंत्रण करते हैं । इसी प्रकार कुछ जीवी कीट-पीडंकों में अन्तः परजीवी (endoparasite) की तरह रहते हैं और रोग उत्पन्न कर कीटों को नष्ट करते हैं । | |