InterviewSolution
| 1. |
किस प्रकार के लोगों से मित्रता और शत्रुता दोनों ही अधिक अच्छी नहीं होती हैं और कैसे |
|
Answer» किसी भी प्रकार के लोगों से मित्रता और शत्रुता दोनों ही अधिक अच्छी नहीं होती यह बात बिल्कुल सच है किसी भी प्रकार के लोगों से मित्रता करना हमारी ही भूल होती है क्योंकि हमें यह नहीं पता होता कि वह हमारा साथ देगा या नहीं और देगा तो कितना साथ देगा कहीं हमें धोखा तो नहीं देगा। किसी भी प्रकार के लोगों से शत्रुता अधिक हो या कम दोनों ही अच्छी नहीं होती और किसी भी प्रकार से नहीं हर प्रकार के लोगों से शत्रुता अच्छी नहीं होती क्योंकि शत्रुता से कोई लाभ नहीं होता बस हानि ही हानि होती है शत्रु तक करने वाले को भी और जिस से शत्रु तक की गई है उसे भी इसलिए शत्रुता किसी भी कारण आपको किसी से भी नहीं करनी चाहिए क्योंकि जो मनुष्य सबके साथ मिल जुलकर रहता है वही मनुष्य श्रेष्ठ मनुष्य आदर्श मनुष्य के लाता है इसलिए आप भी किसी से भी शत्रुता करते हैं तो उसे बुलाकर उसे अपना दोस्त बना लीजिए पर ऐसा भी दोस्त मत बनाइए कि आप उस पर इतना यकीन करें कि वह आपके पीछे-पीछे आपकी बुराइयां करता रहे और आपको पता भी नहीं चलेगा शत्रुता और मित्रता दोनों ही अधिक अच्छी नहीं होती। |
|