InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
किसान आंदोलन के दौरान आम जनता को होने वाली परेशानियों की चर्चा करते हुए दो मित्रों के बीच सम्वाद लिखिए l |
|
Answer» पहला मित्र : हैलो दोस्त , कैसे हो ! दूस्रा मित्र : ठीक हू , बस इस आंदोलन से परेशान हू पहला मित्र : हा दोस्त ! इस आंदोलन के कारण आने -जाने में परेशानी होती है दूस्रा मित्र : सही कहा तुमने इस आंदोलन मे बच्चे बूढ़े सब है पहला मित्र : इनके कारण दिल्ली पुल्लिस को भी बहुत परेशानी हो रही है दूस्रा मित्र : हाँ ! भगवान करे ये आंदोलन जल्दी खत्म हो जाए पहला मित्र : सही कह रहे हो तुम |
|