1.

किसी अनभिंनत सिक्के को पहला चित आने तक या चार उछाले पूरी होने तक , जो भी पहले हो, उछाला जाता है| निम्नलिखित कथनो में से कौन-सा/ से सही है/है? `I.` चित न आने की प्रायिकता `(1)/(16)` है| `II.` प्रयोग के तीन उछालो ,में समाप्त होने की प्रायिकता `(1)/(8)` है| निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उतर चुनिए|A. केवल `I`B. केवल `II`C. `I` और `II` दोनोंD. न तो `I` और न ही `II`

Answer» Correct Answer - C
चित न आने की प्रायिकता
`=(1)/(2)xx(1)/(2)xx(1)/(2)xx(1)/(2)=(1)/(16)`
प्रयोग तीन उछालो में समाप्त हो जाएगा यदि `TTH` आता है।
`:.` अभीष्ट प्रायिकता `=(1)/(2)xx(1)/(2)xx(1)/(2)=(1)/(8)`
अतः दोनों कथन सत्य है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions