1.

"किसी भी कार्य की सफलता उसकी उपयुक्त योजना एवं व्यक्ति की कार्य क्षमता पर निर्भर करती है।" - आप इस बात से कहाँ तक सहमत हैं। 'कामचोर' कहानी से उदाहरण देते हुए स्पष्ट कीजिए ।

Answer»

यह एक हास्यप्रधान कहानी है। यह कहानी संदेश देती है की बच्चों को घर के कामों से अनभिज्ञ नहीं होना चाहिए। उन्हें उनके स्वभाव के अनुसार, उम्र और रूचि ध्यान में रखते हुए काम कराना चाहिए। जिससे बचपन से ही उनमें काम के प्रति लगन तथा रूचि उत्पन्न हो न कि ऊब।



Discussion

No Comment Found