 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | किसी छोटे छड़ चुंबक का चुंबकीय आघूर्ण `0.48JT^(-1)` है। चुंबक के केंद्र से 10 cm की दूरी पर स्थित किसी बिंदु पर इसके चुंबकीय क्षेत्र का परिमाण एवं दिशा बताइए यदि यह बिंदु चुंबक के अक्ष पर स्थित हो | 
| Answer» दिया है - `m=0.48JT^(-1),r=10cm=0.10cm` `B=(mu_(0))/(4pi).(2m)/(r^(3))` `=(4pixx10^(-7))/(4pi)xx(2xx0.48)/((0.1)^(3))=(0.96xx10^(-7))/(10^(-3))=0.96xx10^(-4)T` =0.96G इसकी दिशा S-ध्रुव से N-ध्रुव की ओर होगी। | |