InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
किसी परिपथ में सम्बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स के मान में परिवर्तन से परिपथ में वि० वा० बल उत्पन्न करना विद्युत चुम्बकीय प्रेरण कहलाता है। दैनिक जीवन में हम इससे अनभिज्ञ रहते हुए इसका उपयोग कई स्थानों पर करते हैं। उपरोक्त अनुच्छेद पढ़कर निम्न प्रश्नों का उत्तर दीजिए- वि० चु० प्रेरण का वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण कौन सा उपयोग है? |
| Answer» सम्पूर्ण विश्व में वि० चु० प्रेरण की सहायता से विद्युत उत्पादन किया जाता हैं। विद्युत शक्ति के बिना छोटे से लेकर बड़े सभी कार्यों में वृहत उपयोगिता है, विद्युत का उत्पादन मुख्यतः विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के सिद्धांत पर आधारित है। हम जीवन के हर सोपान में विद्युत का प्रयोग करते हैं लेकिन हम इसके उत्पादन में प्रयुक्त वि० चु० प्रेरण सिद्धांत से अनभिज्ञ होते हैं। | |