1.

किसी स्थिर लिफ्ट में (जो ऊपर से खुली है) कोई बालक खड़ा है | वह अपने पूरे जोर से एक गेंद ऊपर की ओर फेंकता है जिसका प्रारंभिक चाल `49 m s^(-1)` है | उसके हाथों में गेंद के वापिस आने में कितना समय लगेगा ? यदि लिफ्ट ऊपर की ओर `5 m s^(-1)` एकसमान चाल से गति पर करना प्रारंभ कर दें और वह बालक फिर गेंद को अपने पूरे जोर से फेकता तो कितनी देर में गेंद उसके हाथों में लौट आएगी ?

Answer» Correct Answer - 10 s, 10 s


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions