InterviewSolution
| 1. |
कक्षा 8 आपके विद्यालय में विद्यालय प्रमुख (Head boy /Head Girl) का चयन होना है। आप अपने गुणों का गुणगान करते हुए प्रधानाचार्य जी को पत्र लिखों। |
|
Answer» इंग्लिश मीडियम स्कूल,बैंकर वस्ती धायरी पुणे ४११०४१दिनांक १५-१२-१९ विषय- अपने गुण का गुणगानआदरणीय प्रधानाचार्य, मैं अपनी कक्षा के लिए एक अच्छा विद्यालय प्रमुख बन सकता हूं। मुझको खुद पर भरोसा है कि मैं विद्यालय प्रमुख पढ़ने के बाद अपनी कक्षा को एक अच्छी कक्षा बना सकूंगा। मैं अपनी कक्षा को स्वच्छ रखूंगा। मैं अपनी कक्षा के विद्यार्थियों को नियमों का निश्चित रुप से पालन कराऊंगा। मैं अपनी कक्षा के लिए अच्छा विद्यालय प्रमुख बनने की कोशिश करूंगा। मैं अपने आपको विद्यालय प्रमुख बनने की क्षमता रखता हूं। मेरा आपसे निवेदन है कि कृपया करके आप मुझे विद्यालय प्रमुख करने की आज्ञा दें। मैं अपनी कक्षा के साथ अपने विद्यालय को भी अच्छा बनाने की पूरी कोशिश करूंगा। आपका आदरणीय विद्यार्थी, आदित्य |
|