1.

कल्पना कीजिए कि प्रश्न 18 में प्रतिरोध `15 Omega` है | परिपथ के हर अवयव को स्थानांतरित माध्य शक्ति तथा सम्पूर्ण अवशोषित शक्ति को परिकलित कीजिए |

Answer» दिया है-वोल्टेज rms मान `(V_(rms)) = 230V`
प्रतिरोध `(R ) = 15 Omega`
आवृत्ति `(f) = 50 Hz`
प्रेरित्र तथा संधारित्र में औसत शक्ति शून्य है चूँकि v व i में कलान्तर `90^(@)` है |
कुल शोषित शक्ति प्रतिरोधक द्वारा ग्रहण की गई शक्ति
`P_(AV)=V_(rms)*I_(rms)`
`Z = sqrt(R^(2)+(X_(L)-X_(C))^(2))`
`=sqrt(15^(2)+(2xx3.14xx50xx80xx10^(-3)-(1)/(23.14xx50xx60xx10^(-6)))^(2))`
`//-sqrt(1002.85)=31.67Omega`
`I_(rms)=(V_(rms))/(Z)=(230)/(31.67)=7.26`
कुल ग्रहण की गई शक्ति, `P_(AV) = V_(rms)*I_(rms)`
`= I_(rms)*R.I_(rms)`
` = (7.26)^(2) xx 15`
` = 790.6 W`
अतः कुल ग्रहण की गई शक्ति 790.6 W है |


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions