1.

कोरोना के टिकाकारण के लिए सूचना जो आपके स्कूल मे बच्चो को दिया जाएगा।please answer it fast।।।।​

Answer»

\huge\mathsf\red{सवाल}

कोरोना के टिकाकारण के लिए सूचना जो आपके स्कूल मे बच्चो को दिया जाएगा।

\huge \purple{\mid{\underline{\overline{\textbf{❥जवाब\:᭄}}}\mid}}

बच्चों को जन्म के बाद लगाए जाने वाले टीके देने में मुश्किल आ रही है.

यूनिसेफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 के कारण पूरे दक्षिण एशिया में करीब 40 लाख 50 हजार बच्चों को नियमित टीकाकरण नहीं हो पाया है. कोविड-19 से पहले भी ऐसी स्थितियां थीं लेकिन अब ज़्यादा चिंताजनक हो गई हैं.

यूनिसेफ ने चिंता जाहिर की है कि अगर बच्चों को समय से टीका या वैक्सीन नहीं दिया गया तो दक्षिण एशिया में एक और स्वास्थ्य आपातकाल का सामना करना पड़ सकता है.

दुनिया के लगभग एक चौथाई (40.5 लाख) बच्चे जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है या पूरे वैक्सीन नहीं लगे है, वो दक्षिण एशिया में रहते हैं.



Discussion

No Comment Found