InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
कोरोनावायरस से बचने के तरीके इन हिंदी |
| Answer» PLZZZ FOLLOW me and MARK it as BRAINLIEST....EXPLANATION:कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए:बार-बार हाथ धोएं. हाथ धोने के लिए, साबुन और पानी या एल्कोहल वाला हैंड रब इस्तेमाल करें.अगर कोई खांस या छींक रहा है, तो उससे उचित दूरी बनाए रखें.अपनी आंखें, नाक या मुंह को न छुएं.खांसने या छींकने पर अपनी नाक और मुंह को कोहनी या टिश्यू पेपर से ढक लें.अगर आप ठीक नहीं महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें.अगर आपको बुखार, खांसी है, और सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो डॉक्टर के पास जाएं. पहले ही कॉल कर लें.स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निर्देश मानें. | |