1.

कोष्ठक में से उचित शब्द चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :(कमल, अपराजित, तपोवन, सर्वदमन, स्नेह)(1) तेरा नाम ऋषियों ने ........... रखा है, सो ठीक ही है।(2) क्या कारण है कि मेरा ........ इस बालक की ओर उमड़ा-सा आता है।(3) हथेली का शोभा प्रायः .......... को भी लज्जित कर रही है।(4) तुमने ......... के विरुद्ध यह आचरण क्यों सीखा है?(5) इस रक्षाबंधन का नाम ........ है।

Answer»

(1) तेरा नाम ऋषियों ने सर्वदमन रखा है, सो ठीक ही है।

(2) क्या कारण है कि मेरा स्नेह इस बालक की ओर उमड़ा-सा आता है।

(3) हथेली का शोभा प्रायः कमल को भी लज्जित कर रही है।

(4) तुमने तपोवन के विरुद्ध यह आचरण क्यों सीखा है?

(5) इस रक्षाबंधन का नाम अपराजित है।



Discussion

No Comment Found