1.

क्रम का तद्भव शब्द क्या हैक्रम का तद्भव शब्द क्या है ​

Answer» TION:कर्म (KARM) का तद्भव शब्द काम है। तद्भव शब्द तत्+भव से मिलकर बना है, जिसका अर्थ है–विकसित या उससे उत्पन्न। यानि वे शब्द जो संस्कृत से उत्पन्न या विकसित हुए हैं, तद्भव शब्द कहलाते हैं। दूसरे शब्दों में जो संस्कृत शब्द कुछ रूप परिवर्तन के साथ हिन्दी शब्दावली में आ गये हैं, वे तद्भव शब्द कहलाते हैं जो पालि, प्राकृत अप्रभंश होते–परिवर्तित होते हिन्दी आदि आधुनिक भाषाओं मे आए हैंHope it helpsPlzzz MARK as BRAINLIEST


Discussion

No Comment Found