1.

कटु वाणी से हानियां निबंध​

Answer»

ऐसी कटु वाणी सुनने वाले के मन में भी क्रोध पैदा कर देती है, जिसका परिणाम विवाद के रूप में सामने खड़ा हो जाता है। यह भी एक सच्चाई है कि व्यक्ति को लगे शस्त्र का घाव तो मिट जाता है, लेकिन वाणी का घाव जीवन भर नहीं भर पाता। कहा जाता है कि वाणी की कठोरता अर्थात् कटुवाणी अग्निदाह से भी बढ़कर हानि पहुंचाती है।



Discussion

No Comment Found