1.

कुल लगान किसे कहते हैं ? कुल लगान के तत्त्व बताइए।

Answer»

कुल लगान – कुल लगान के अन्तर्गत आर्थिक लगान के अतिरिक्त कुछ अन्य तत्त्व भी सम्मिलित होते हैं, जो इस प्रकार हैं

⦁    केवल भूमि के प्रयोग के लिए भुगतान अर्थात् आर्थिक लगान।
⦁    भूमि सुधार पर व्यय की गयी पूँजी पर ब्याज।
⦁     भूस्वामी के द्वारा उठाई गयी जोखिम का प्रतिफल।
⦁    भूमि की देख-रेख अथवा उसके प्रबन्ध के लिए पुरस्कार।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions