1.

) कुमारी कालीबाई का स्मारक राजस्थान के किस गाँव में बना है?​

Answer»

► रास्तापाल (डूंगरपुर)

कुमारी कालीबाई का स्मारक राजस्थान के डूंगरपुर जिले के ‘रास्तापाल’ गाँव में बना है।

स्पष्टीकरण:

कुमारी कालीबाई का जन्म राजस्थान के डूंगरपुर जिले के रास्तापाल नामक गाँव में हुआ था और इस गाँव में ही उनकी स्मृति में एक स्मारक बना हुआ है।

कुमारी कालीबाई जन्म ने मात्र 13 वर्ष की आयु में अपने अध्यापकों की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्हें राजस्थान में ‘आधुनिक एकलव्य’ के नाम से जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने अपने अध्यापक, जो अंग्रेजों के विरुद्ध क्रांतिकारी चेतना का कार्य करते थे, उनकी रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था।

1947 में भारत के आजाद होने से पहले की घटना में जब अंग्रेज सिपाही काली बाई के 2 शिक्षकों को पकड़ने के लिए आए तो कालीबाई ने वीरता का परिचय देते हुए अपने शिक्षकों को छुड़ाने के प्रयास में साहस दिखाया और अपनी दंतारी से शिक्षको को बांधी गयी रस्सी काट दी। इस अंग्रेज सिपाहियों ने  नन्ही बालिका पर गोलियां को बौछार कर दी कुमारी कालीबाई अपने शिक्षकों के रक्षा में शहीद हो गयी।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼



Discussion

No Comment Found