1.

क्या अनुचुम्बकीय लवण का चुम्बकत्व ताप पर निर्भर करता है? अपने उत्तर का कारण दीजिये।

Answer» हां, ताप बढ़ाने पर अनुचुम्बकीय लवणों का अनुचुम्बकत्व कम होने लगता है। जब किसी अनुचुम्बकीय लवण जो किसी बाहा चुम्बकीय क्षेत्र में रखा जाता है तो उस पर एक बलयुग्म कार्य करने लगता है जो उसे क्षेत्र के समांतर लेन का प्रयास करता है । जब इनका तप बढ़ाया जाता है तो परमाणुओं का ऊष्मीय विक्षोभ इसका विरोध करता है जिससे उसका अनुचुम्बकत्व कम हो जाता है।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions