1.

क्या होगा यदि पृथ्वी पर सजीवों के रूप में केवल मानव और वनस्पतियाँ ही रह जाए ?

Answer» यदि पृथ्वी पर सजीवों के रूप में केवल मानव एवं वनस्पतियाँ ही रह जाए तो अन्य जंतु की अनुपस्थिति के कारण खाद्य श्ृंखलाएँ समाप्त हो जायेंगी तथा प्रारंभ में मानव एवं वनस्पतियों की संख्याएँ तेजी से बढ़ेगी लेकिन इनके मृत होने के पश्चात् अपघटक (सूक्ष्म जीव) की अनुपस्थिति के कारण इनका अपघटन नहीं होगा तथा जैव रासायनिक चक्र बंद हो जाएगा जिससे पूरी पृथ्वी में जीवन समाप्त हो जाएगा।


Discussion

No Comment Found