1.

क्या कारण है कि ड्रिप लगाते समय रोगी की शिरा में ग्लूकोज चढ़ाया जाता है, धमनी में नहीं?

Answer» शिराएँ रुधिर को शरीर के अंगों से हदय में पहुँचाती हैं। फिर हृदय से धमनी द्वारा यह शरीर के सभी भागों में एक धमनी हृदय से रुधिर को एक विशेष अंग में ही ले जाती है। रोगी के शरीर की सभी कोशिकाओं में ऊर्जा प्रदान करने हेतु ग्लूकोज शिरा में चढ़ाया जाता है जिससे वह हृदय में पहुँच कर शरीर के सभी भागों में पहुँच जाए। यदि एक धमनी में ग्लूकोज चढ़ा दें तो वह केवल एक ही अंग में पहुँच पाएगा। शिराएँ अधिकतर शरीर की सतह पर स्थित होती हैं, धमनियाँ सामान्यत: गहराई में स्थित होती हैं।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions