InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
क्या कारण है कि प्रत्यावर्ती धारा मापन के लिए चल कुण्डली धारामापी प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ? |
| Answer» चल कुण्डली धारामापी धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर आधारित है और प्रत्यावर्ती धारा का एक चक्र में औसत मान शून्य होता है जिस कारण प्रत्यावर्ती धारा चुम्बकीय प्रभाव व्यक्त नहीं करती है चल कुण्डली धारा मापी में विक्षेप उसमे प्रवाहित धारा के मान के अनुक्रमानुपाती होता है अतः यदि हम प्रत्यावर्ती धारा को मापन के लिए चल कुण्डली धारा से प्रवाहित करते है तब प्रत्यावर्ती धारा का औसत मान शून्य होने के कारण हमें धारामापी में कोई विक्षेप प्राप्य नहीं होगा अतः हम प्रत्यावर्ती धारा का मापन चल कुण्डली धारामापी से नहीं कर सकते । | |