1.

लॉर्ड कर्जन ने बंबई में उतरकर क्या इरादे जाहिर किये थे ?

Answer»

लॉर्ड कर्जन भारत में वायसराय के रूप में 1899 से 1904 तथा 1904 से 1905, तक दो बार रहे। उन्होंने बंबई में उतरते ही अपने इरादे जाहिर किये कि यहाँ से जाते समय भारत वर्ष को ऐसा कर जाऊँगा कि मेरे बाद आनेवाले बड़े लाटों को वर्षों तक कुछ करना न पड़ेगा, वे कितने ही वर्षों सुख की नींद सोते रहेंगे।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions