InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
लवणीय हाइड्राइडस जल के साथ प्रबल अभिक्रिया करके आग उत्पन्न करती है | क्या इसमें `CO_(2)` (जो एक सुपरिचित अग्नि- शामक है ) का उपयोग कम कर सकते है समझाइए | |
|
Answer» लवणीय हाइड्राइडस पानी के साथ प्रबल रूप में अभिक्रिया करते है तथा ड्राइहाइड्रोजन उप्तन्न करता है , जो आग पकड़ लेती है , जैसे - `NaH(s)+H_(2)O(l)to NaOH(aq)+ H_(2)(g)` `CaH_(2) +2H_(2)O(l) to Ca(OH)_(2)(aq) +2H_(2)(g)` इस प्रकार उत्पन्न हुई आग अग्निशामक द्वारा नहीं बुझायी जा सकती क्योकि धातु हाइड्राइड द्वारा अपचियत हो जाती है | `NaH +CO_(2) to HCOONa` इस प्रकार की आग को बुझाने हेतु अग्निशामक (extingisher) के रूप रेत (sand) का प्रयोग किया जा सकता है | |
|