InterviewSolution
| 1. |
मामा जी से घड़ी मंगवाने के लिए पत्र लिखिए |
Answer» मामा जी से घड़ी मंगवाने के लिए पत्र लिखिएदिनाँक 30 दिसंबर 2020 आदरणीय मामा जी प्रणाम मामा जी मैं यहां पर कुशल पूर्वक हूँ। आप कैसे हैं। आपने जो किताबें मुझे भेजी थीं, वह मुझे मिल गई है, उसके लिए बहुत धन्यवाद। मामा जी मेरा एक काम और है जो आपसे नही किया था। मैंने आपको पिछले पत्र में कहा था कि मुझे एक हाथ घड़ी की जरूरत है, आपने मुझसे वादा किया था कि आप मुझे एक अच्छी सी हाथ घड़ी गिफ्ट में दोगे। मैं घड़ी का इंतजार कर रहा हूँ। आप घड़ी कब भेजोगे? मेरा फेवरिट ब्रांड है टाइटन और आप मुझे सुनहरे रंग की घड़ी भेजना। अब पत्र समाप्त करता हूँ, मामी जी को प्रणाम और सोनू-मोनू को प्यार। आपका भांजा, शिवम ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○ संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼ मामाजी द्वारा भेजी पुस्तक हेतु धन्यवाद पत्र ............................................................................................................................................. अलार्म घड़ी भेजने के लिए माताजी को पत्र लिखिए ○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○ |
|