InterviewSolution
| 1. |
मान लीजिए आपका मित्र आपसे किसी बात पर नाराज हो गया है । आप उसे मधुर वचनों से कैसे मनाएंगे ? संवाद रूप में लिखिए ।Please answer it fast . |
|
Answer» ANSWER . रुठे दोस्तों को मनाने का एक सबसे अच्छा और बेस्ट ऑप्शन बाजार में मौजूद है। जो दोस्तों के बीच काफी लोकप्रिय होता है खासकर गल्र्स के बीच। हम बात कर रहे हैं चॉकलेट की। यदि आपका दोस्त या फिर कोई खास रूठ गया है तो उसे मनाने के लिए एक आसान सा उपाए है। जीहां वह ऑप्शन है चॉकलेट। युवाओं में इसकी सर्वाधिक डिमांड है। क्या कहते हैं दुकानदार गोवर्धन बेकरी के संचालक विशाल आहूजा बताते हैं कि उनकी होशंगाबाद और इटारसी शहरों में दो दुकानें हैं। खास मौकों पर चॉकलेट की डिमांड काफी बढ़ जाती है। यही कारण है कि साल में लगभग तीन लाख की चाकलेट बिक जाती है। चॉकलेट मेें मीठे फ्लेवर ही नही बल्कि स्पाइशी फ्लेवर भी मार्केट में अबेलेवल है इसका स्वाद भी युवाओं को खूब भा रहा है।
चॉकलेट खिलाकर मनाती हैं दोस्त को कॉलेज गर्ल मुस्कान का कहना है कि जब भी उनकी दोस्तों में तकरार हो जाती है तो वे उनकी पसंदीदा चॉकलेट खिलाकर मना लेती है। चॉकलेट पर स्टेटस सेंबल से बढ़कर दोस्ती और रिश्तों मे मिठास बढ़ाने का माध्यम बन गई है। इटेलियन, स्वीजरलेंड से लेकर बाजार में 200 से ज्यादा वैरायटी की चॉकलेटस अबेलेवल है। हर साल दोनों शहर में लगभग दस लाख की ब्रिकी होती है। अब ये आकड़ा हर साल बढ़ रहा है। बेकरी संचालक ने बताया कि युवाओं मेंं ड्राय फु्रट्स एंड नट्स चॉकलेट की डिमांड ज्यादा है। इसमें सबसे ज्यादा ब्राउन चॉकलेट सिल्क की डिमांड है। इनकी कीमत 5 रूपए से 1200 रूपए तक है।
इनकी है ज्यादा डिमांड चॉकलेट मेें मीठे फ्लेवर ही नही बल्कि स्पाइशी फ्लेवर भी मार्केट में अबेलेवल है इसका स्वाद भी युवाओं को खूब भा रहा है। फु्रट एंड नट्स में इटेलियन, मैक्सिको, कैप्सिकम के तड़के का स्पाइशी टेस्ट लोगो को खूब भा रहा है। साथ ही चॉकलेट पिज्जा, चॉकलेट बर्गर, इटैलियन फास्टफूड में चॉकलेट और स्पायशी, चॉकलेट ब्राउनी, चॉकलेट सेडविज, चॉकलेट पान, पैस्ट्री, आइस्क्रीम युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है। Explanation: |
|