 
                 
                InterviewSolution
 Saved Bookmarks
    				| 1. | माना कि A={1,2,3}, तो साबित करें कि (1,2) तथा (2,3) को अंतविरष्ठ करने वाले वैसे सम्बन्धों कि संख्या 4 हैं जो स्वतुल्य तथा संक्रामक हैं, लेकिन सम्मित नहीं हैं| | 
| Answer» (1,2) तथा (2,3) को शामिल करने वाले न्यूनतम करने अवयवों वाला सम्बन्ध जी स्वतुल्य तथा संक्रामक हैं, लेकिन सम्मित नहीं हैं, `R_(1)` होगा, `R_(1) = {(1,1),(2,2),(3,3),1,2),(2,3),(1,3)}` अब यदि `R_(1)` में (2,1) शामिल करें तो प्राप्त सम्बन्ध `R_(2)` भी स्वतुल्य तथा संक्रामक होगा लेकिन सम्मित नहीं होगा| उसी तरह `R_(1)` में क्रमश: (3,2) तथा (3,1) कि शामिल करने पर प्राप्त सम्बन्ध `R_(3)` तथा `R_(4)` भी है होंगे| पुनः `R_(1)` में (2,1),(3,2) तथा `(3,1) में से कोई दो शामिल करने पर संक्रामकता के लिए तीसरा भी शामिल करना होगा और तब प्राप्त सम्बन्ध सम्मित भी हो जायेगा| अतः कुल अभीष्ट संबंधों कि संख्या =4 | |