1.

माँग के नियम की धारणाएँ बताइए ।

Answer»

माँग के नियम में कुछ धारणाएँ पहले से ही मान ली जाती हैं । धारणाएँ निम्नानुसार हैं :

  1. ग्राहकों की रुचि और पसंदगी स्थिर रहती है ।
  2. ग्राहकों की आय स्थिर रहती है ।
  3. स्थापन्न और पूरक वस्तुओं की कीमत स्थिर रहती है ।
  4. भविष्य की कीमत से सम्बन्धित अटकलें नहीं लगायी जाती है ।
  5. वस्तु का प्रमाण स्थिर रहता है ।


Discussion

No Comment Found