1.

मानव जीनोम प्रोजेक्ट के कोई चार उद्देश्य बताइए।

Answer» मानव जीनोम प्रोजेक्ट के उद्देश्य: (i) इस प्रोजेक्ट में वैज्ञानिकों को `3 xx10^9` बेस यस (base pairs) का अनुक्रम निर्धारित करना और उनका विभिन्न जीन्स और गुणसूत्रों से सम्बन्ध करना, (ii) विभिन्न जीन्स व शारीरिक लक्षणों परस्पर सम्बन्ध का अध्ययन करना, (iii) उपर्युक्त सभी सूचनाओं को इस प्रकार संचित करना कि आवश्यकतानुसार उन्हें सरलता से प्राप्त किया जा सके, (iv) परिवार में सहलग्नता का विश्लेषण किया जा सके


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions