1.

मानव की एक कोशिका में DNA की मोलर सांद्रता क्या होगी ?

Answer» मोलर सांद्रता (Molar concentration) - किसी पदार्थ की सांद्रता प्रति इकाई आयतन में उसकी मात्रा की माप होती हैं । इसे सामान्यतः मोलरता (Molarity) के पदों में व्यक्त किया जाता हैं । किसी पदार्थ की मोलरता एक लिटर आयतन उपस्थित उनके अणुओं की संख्या होती हैं । इसका मात्रक mol/L होता हैं ।
DNA जटिल वृहद् अणु होते हैं । इनका अणुभार `10^(6)` से `10^(9)` डाल्टन तक होता हैं । हमारे शरीर की कोशिकाओं में सबसे लम्बा DNA लगभग 85 मि.मी (85000`mu m "या" 8*5 xx 10^(8)Å`) और कोशिका में उपस्थित सभी 46 गुणसूत्रों के DNA अणुओं की कुल लम्बाई लगभग 2 मीटर होती हैं । जबकि हमारे शरीर की कोशिकाओं का व्यास केवल `4 pi "से" 100 pi (0*004mm "से" 0. 1mm)` होता हैं ।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions