1.

माउस के कार्य बताइए।

Answer»

माउस के कार्य-

  1. क्लिकिंग, डबल क्लिकिंग, दायाँ क्लिकिंग, डैगिंग (Dragging), स्क्रोलिंग (Scrolling)
  2. माउस को इधर-उधर सरकाने से माउस प्वाइन्टर स्क्रीन पर किसी भी दिशा में घूमता है।
  3. माउस का बटन दबाकर एक-स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने (डैगिंग) पर वह स्थान काला हो जाता है, जिसे सेलेक्ट कहते हैं।
  4. माउस को डेस्क्टॉप के आइकन पर रखकर लगातार दो बार बाँया बटन दबाने पर सम्बन्धित सॉफ्टवेयर खुल जाता है।
  5. स्क्रीन पर एक बालू घड़ी यह संकेत करती है कि कम्प्यूटर आन्तरिक रूप से कार्य कर रहा है, आपको तब तक इन्तजार करना पड़ेगा जब तक यह फिर से तीर (↑) न बन जाय।
  6. पुनः एक बार माउस के दायें बटन को दबाने पर विन्डोज के अन्य विकल्प खुल जाते हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि स्क्रीन पर विन्डोज खुला हुआ है या कोई अन्य साफ्टवेयर।


Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions