1.

मौलिक सृजन'कला से प्राप्त आनंद अवर्णनीयहोता है।' इसपर अपने मतलिखो।​

Answer» ONG>ANSWER:

भाषा वह माध्यम है जिसके द्वारा मनुष्य अपने विचार दूसरों के सामने भली-भांति व्यक्त कर सकता है और दूसरों के विचारों को स्पष्टतया समझ सकता है L पशु पक्षी जो बोली बोलते हैं उससे वह अपने दुख सुख आदि मनोभावों को व्यक्त कर सकते हैं परंतु इसके सिवा उन बोलियों से और कोई विचार व्यक्त नहीं हो सकता है l मनुष्य की भाषा से हर प्रकार के विचारों को भलीभांति व्यक्त किया अथवा समझा जा सकता है इसलिए इसे व्यक्त भाषा कहते हैं बाकी अन्य अव्यक्त भाषा अथवा बोलियां कहलाती है l



Discussion

No Comment Found