InterviewSolution
| 1. |
मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को रोके जाने के लिए नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखें |
|
Answer» सेवा में, स्वास्थ्य अधिकारी महोदय, नगर निगम , दिल्ली। महोदय, मैं इस पत्र के माध्यम से आप का ध्यान अपने इलाके की तरफ आकर्षित करना चाहती हूं। जहां मच्छरों के प्रकोप से साधारण लोगों का जीवन दूभर हो गया है। शाम को फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले गरीब दुकानदार इनके प्रकोप से न तो अपना सामान भेज पाते हैं। और ना ही कोई खरीदार दुकानों पर खड़ा होकर सामान खरीदने की हिम्मत जुटा पाते हैं। थैला मजदूर मोटिया मजदूर आदि इनके भय से काम करने से कतराते हैं। साइकिल चालकों या गाड़ी चालकों की आंखों में गिर कर यह दुर्घटनाओं को निमंत्रित करते हैं। रात को गली में व फुटपाथ पर सोने वालों की तो देश सबसे दयनीय है। दिनभर कठोर परीक्षण करने वाले यह लोग रात जगा में ही बिताने के लिए बाध्य है। मच्छरों के प्रकोप से तरह-तरह के रोग फैल रहे हैं। मलेरिया रोगों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। सबसे दुख की बात तो यह है कि मैं तो नगर निगम के कर्मचारियों का ध्यान इस तरफ है और ना ही सफाई कर्मचारियों का ही उचित सहयोग क्षेत्र की जनता को मिल रहा है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जल निकासी की भी समुचित व्यवस्था नहीं है नालियों में छिड़की जाने वाली दवाइयों का छिड़काव तो संभवत महीनों से ही नहीं हुआ है। नगर निगम के इस मोहल्ले के लोगों की स्वास्थ्य का भार भी आपके ऊपर है अतः आपसे अनुरोध है कि आप इस क्षेत्र की जनता की पुकार पर ध्यान देने की तुरंत कृपया करें। आपसे हाथ जोड़कर अनुरोध है कि आप जल्द से जल्द इस क्षेत्र मैं आकर इस क्षेत्र की सफाई कराए जिससे मच्छरों का प्रकोप खत्म हो जाए सर धन्यवाद । भवदीय काजल दिल्ली दिनांक २०/०८/२० |
|