InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
Mera bharat mahaan vishay par 80-100 shabdo mein anuched likhiye it must contain- bharat ki sabhayata aur sanskriti prakritik soundarya paryatan sthal |
| Answer» TION:मेरा भारत देश एक बहुत महान देश है L इससे हिंदुस्तान नाम से भी जाना जाता है l विश्व में लोग इसे इंडिया नाम से जानते हैं l इस भारत भूमि पर ही श्री कृष्ण और राम ने भी अवतार लिया l यही नहीं इसके अलावा कई महापुरुषों , ज्ञानियों , महान संन्यासियों ने भी इस भारत भूमि पर जन्म लेकर इसे महान बनाया है l मेरा भारत कई संस्कृतियों का केंद्र है l यहां हिंदू मुस्लिम, सिख, ईसाई ,पारसी और अन्य समाज के लोग घुल मिलकर रहते हैं l भारत के कोने कोने में सुंदरता बिखरी पड़ी है l कहीं पहाड़ तो कहीं मैदान , कहीं जंगल तो कहीं मरुस्थल , कहीं नदियां तो कहीं समुद्र अपनी छटा बिखेरते हैं l | |