InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
"मेरे जीवन का लक्ष्य" के उपर एक अनुच्छेदplease tell ASAP |
|
Answer» मेरे जीवन का लक्ष्य एक सच्चा और इमानदार नेता बनना है। मैं नेता बनकर देश से भ्रष्टाचार खत्म करूँगा और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करूँगा। मैं नेता बनकर देश के हित में कार्य करना चाहता हूँ और युवाओं के लिए रोजगार के नए नए साधन उपलब्ध कराना चाहता हूँ। नेता का कर्तव्य देश की जनता के हित में कार्य करना होता है और उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रयास करना होता है। मैं नेता बनकर सर्वप्रथम देश से कालेधन और रिश्वत को खत्म करूँगा और विदेशों से उच्च तकनीक को हमारे देश में लाऊँगा। मैं एक ईमानदार और देशभक्त नेता बनना चाहता हूँ। |
|